टीएनपी डेस्क: राशन कार्ड केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है जिसके तहत जरूरतमंद व गरीब वर्ग को मुफ़्त में अनाज का लाभ मिलता है. भारत में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारी हैं जो राशन कार्ड पर मुफ़्त में अनाज का लाभ लेते हैं. इतना ही नहीं, कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी राशन कार्ड के जरिए मिलता है. लेकिन कई राशन कार्ड धारक अब अप्रैल महीने के बाद से न तो मुफ़्त राशन का लाभ उठा पाएंगे और न ही किसी सरकारी योजना का. क्योंकि, केंद्र सरकार द्वारा निर्देशानुसार कई लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और मुफ़्त में अनाज का लाभ हर महीने लेना चाहते हैं तो फिर आप बिना देर किए ये काम जल्द से जल्द करा लें.
जल्द करा लें ई-केवाईसी(E-KYC)
राशन कार्ड की ई-केवाईसी(E-KYC) आप अपने पीडीएस डीलर के पास जाकर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा. जिसके बाद पीडीएस डीलर अपने ई-केवाईसी मशीन में आपका अंगूठा लगाकर e-KYC प्रक्रिया पूरी कर देगा. इस ई-केवाईसी(E-KYC) प्रक्रिया के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार हर राशन कार्ड धारक को अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी(E-KYC) करवाना अनिवार्य है. केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक तय की गई है. ऐसे में 30 अप्रैल तक अगर कोई भी धारक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी(E-KYC) नहीं करवाते हैं तो फिर मई महीने से उन्हें पीडीएस डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जाएगा. साथ ही राशन कार्ड से धारक का नाम भी हटा दिया जाएगा. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके आप भी अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी(E-KYC) 30 अप्रैल तक करवा लें ताकि आप बिना किसी परेशानी के हर महीने राशन का लाभ लें सकें.
ऐसे कराएं ई-केवाईसी(E-KYC)
राशन कार्ड की ई-केवाईसी(E-KYC) आप अपने पीडीएस डीलर के पास जाकर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा. जिसके बाद पीडीएस डीलर अपने ई-केवाईसी मशीन में आपका अंगूठा लगाकर e-KYC प्रक्रिया पूरी कर देगा. इस ई-केवाईसी(E-KYC) प्रक्रिया के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.
बता दें कि, राशन कार्ड के ई-केवाईसी(E-KYC) की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च थी. लेकिन बड़ी संख्या में 31 मार्च तक लाभुकों द्वारा राशन कार्ड का ई-केवाईसी(E-KYC) नहीं करवाया गया था. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 मार्च से डेडलाइन बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी थी. वहीं, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा सभी राज्यों को राशन कार्ड की ई-केवाईसी को लेकर पत्र भी जारी किया गया था. जिसमें निर्देश दिया गया था कि 30 अप्रैल तक की अवधि में शत-प्रतिशत राशन कार्ड की ई-केवाईसी का काम पूरा करवाया जाए. अगर डेडलाइन तक ये काम कोई राज्य अगर पूरा नहीं कर पाती है तो फिर उस राज्य के अनाज आवंटन में कटौती कर दी जाएगी. साथ ही 30 अप्रैल तक भी जिस राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उसका नाम भी राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा.
दरअसल, कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी तरीके से राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं. जिससे सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसे रोकने के लिए ही सरकार ने राशन कार्ड ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जिस भी कार्ड धारक ने 30 अप्रैल तक अपने राशन कार्ड की केवाईसी अपडेट नहीं करवाई तो उसका नाम राशन कार्ड लिस्ट से हटा दिया जाएगा.
Recent Comments