साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के नगर परिषद क्षेत्र में बिना अनुज्ञप्ति संचालन किए जा रहे विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण अनुज्ञप्ति नियमावली 2013 के अनुपालन की समीक्षा और पूजात्योहार को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया. वहीं जांच अभियान में जिला प्रशासन से कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, डालसा सचिव व पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न होटलों का निरीक्षण कर जरूरी कागजातों की जांच की गई. जांच के क्रम में होटल आकाश गंगा, आवासीय होटल कावेरी एवं आवासीय होटल राज हंस की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. जहां होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर सभी त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नगर परिषद कार्यालय से निबंधन कराने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद प्रशासक ने कहा कि होटल लॉज आदि का संचालन करने के लिए जो बेसिक व्यवस्था व नियम है उसका पालन करना होगा. अन्यथा नियम उल्लंघन कर होटल आदि संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इधर जिला प्रशासन  द्वारा किए जा रहे जांच पड़ताल से शहर के हो टल मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर