प्रयागराज - फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले रिमोट रेमो डिसूजा की तस्वीर अभी वायरल हो रही है.उनके फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.रेमो डिसूजा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रहे हैं और रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाते रहे हैं.रेमो डिसूजा की तस्वीर प्रयागराज से आई है.यहां पर वे संगम में पावन स्नान कर रहे है. उनकी कई तस्वीरें आई हैं.चेहरा छुपा कर वे संगम क्षेत्र में घूमते नजर आए हैं लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना भी है.

रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी की आध्यात्मिक तस्वीरें वायरल

रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल प्रयागराज की पावन भूमि पर पहुंचे. यहां उन्होंने संत महात्माओं से भी मुलाकात की रेमो डिसूजा ने तो संगम मेल डुबकी लगाते हुए वीडियो भी जारी किया हैं उनके प्रशंसक कहते हैं कि रेमो डिसूजा का सनातन धर्म के प्रति प्रेम बताता है कि उन्हें कितना विश्वास है.रेमो डिसूजा की पत्नी भी संगम में आए संत महात्मा से मिली हैं. दोनों पति-पत्नी का हिंदू धर्म के कर्मकांड का अनुसरण करने पर कई लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

रेमो कई फिल्मों  में कर चुके है कोरियोग्राफ

रेमो डिसूजा ने सबसे अधिक फिल्मों में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई है. उनकी अधिकांश फिल्में बांग्ला भाषा में है.वैसे उन्होंने म्यूजिक भी कंपोज किया है.