रांची (RANCHI) : छेड़खानी के आरोप में जेल गए फिरोज को तो तीन दिन पहले बेल मिल गई, लेकिन वो इस शर्मिंदगी को बर्दाश्त नहीं कर सका और घर में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. इस घटना से पुलिस महकमे और इलाके में हड़कंप मच गया. घटना बीते शनिवार रात की बताई जा रही है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड लेन नंबर 8 में यह घटना घटी. घटना के बाद युवक को तुरंत रिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक के आत्महत्या की पुष्टि हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने की है. हालांकि अभीतक आत्महत्या करने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
2024 में छेड़खानी के आरोप में गया था जेल
बताते चलें कि फिरोज अली दिसंबर 2024 में अपर बाजार के सोनार गली में स्कूली छात्रा से छेड़खानी करते पकड़ा गया था. इस घटना को सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसकी गिरफ्तारी को आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसपर 10 हजार का इनाम भी रखा था. मामले की जांच तेज हुई और आरोपी की गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र से हुई थी.
Recent Comments