टीएनपी डेस्क: आजकल अधिकतर लोगों में रील्स बनाने का भूत सवार है. लोग कहीं भी कभी भी रील्स बनाना शुरू कर देते हैं . चाहे वह बीच सड़क पर हो, रेस्टोरेंट में हो, ट्रेन में हो या स्टेशन पर हो बस लोग वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. आजकल लोगों में पब्लिक प्लेस पर रील्स बनाने का खुमार छाया हुआ है. उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि उनके आस पास कौन है. उन्हें बस सोशल मीडिया पर फेमस होने से मतलब होता है. अक्सर सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है. इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के अंदर कुछ लड़कियों को डांस करते हुए देखा गया है. बता दे की एक ट्रेन की कोच में चार लड़कियां मलाइका अरोड़ा के मशहूर गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई (Munni Badnaam Hui)' पर डांस करती हुई देखी जा रही हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स व कमेंट्स आए हैं.
1sec ke liye lga dance bar me aa gya. pic.twitter.com/otdIepZaWl
— Tantan (@sks100rav) May 20, 2024
देखिए वीडियो पर लोग क्या कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर कर लिखा कि एक सेकंड के लिए यह वीडियो देखकर ऐसा लगा कि डांस बार में आ गया हूं.एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेल अब डांस बार बन गई है क्या? एक अन्य ने लिखा कि यही सब बाकी है देखने को, अब ट्रेन को भी डांस बना दिया है. एक ने लिखा कि मैं भी जा रहा रेल सफ़र पर देखते हैं कैसी व्यवस्था है. एक अन्य ने लिखा कि ये ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार में तो नहीं जा रही है क्योंकि उसमें इतनी जगह ही नहीं होती है. तो एक ने लिखा कि लगता है ये लड़कियां पहली बार एसी कोच में यात्रा कर रही हैं. तो वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग रेल मंत्रालय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि इन रील बनाने वालों को लेकर सरकार को कोई कठोर कानून बनाना चाहिए.

Recent Comments