टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लंबे इंतजार के बाद अन्नदाताओं के लिए खुशखबरी आ गई है. पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर सरकार ने डेट कंफर्म कर दिया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि अगस्त के पहले हफ्ते (2 अगस्त) में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अन्नदाताओं के खाते में भेज दी जाएगी. पीएम मोदी 2 अगस्त को लगभग 20,500 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से किसान योजना की 20वीं किस्त  जारी करेंगे. यह लेनदेन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किया जाएगा.

भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया - अब और इंतज़ार नहीं! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुँच जाएगी. पोस्ट में आगे लिखा है कि किसान भाइयों और बहनों, जैसे ही आपके मोबाइल पर मैसेज टोन सुनाई दे, समझ लीजिए कि आपके खाते में किसान सम्मान की राशि आ गई है.

निपटा लें ये जरूरी काम

जिन किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनवाई है. ऐसे में उनको सलाह दी जाती है कि वे तुरंत किसान रजिस्ट्रेशन करवा लें. इसके अलावा ई-केवाईसी भी जरूरी है. इसके बिना पैसा नहीं मिलेगा. आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना भी जरूरी है. साथ ही यह भी चेक कर लें कि आपने पीएम किसान योजना के लिए जो जानकारी दी है, वह आधार कार्ड के मुताबिक है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है तो पैसा नहीं मिलेगा.

इन कारणों से भी अटक सकती है पीएम कियान योजना की राशि

  • ​अधूरी ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंक न होने, लाभार्थी सूची में नाम न होने और जमीन का रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण भी किसानों की किस्त अटक सकती है.
  • ​pmkisan.gov.in पोर्टल पर तुरंत ई-केवाईसी पूरा करें. अपना नाम सूची में है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए “लाभार्थी स्थिति” की जांच करें. आधार और बैंक खाते का विवरण अपडेट और लिंक होना चाहिए. भूमि रिकॉर्ड डिजिटल होना चाहिए और राज्य पोर्टल पर सत्यापित होना चाहिए.