धनबाद(DHANBAD) बंगाल में अगले साल के प्रथम महीने से ही विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इस बीच अभी से ही बंगाल का माहौल गरमाने लगा है. फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के सांसद और राज्यपाल में ठन गई है. बात गोली- बंदूक से शुरू होकर राज भवन की जांच तक पहुंच गई है. अब आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी?इधर , बिहार में फतह के बाद भाजपा बंगाल पर चढ़ाई की तैयारी कर रही है. चुनाव के पहले ही पश्चिम बंगाल में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच विवाद बढ़ गया है.
बताया जाता है कि राज्यपाल ने सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सूत्र बताते हैं कि राजभवन की ओर से हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. हाल के दिनों में कल्याण बनर्जी ने दावा किया था कि राज भवन के अंदर बम और बंदूके रखे गए है. इसके बाद सोमवार को राजभवन की तलाशी हुई थी. जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस ,राजभवन पुलिस, सीआरपीएफ, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वॉड को राज भवन बुलाया और पूरे राजभवन की अपनी मौजूदगी में जांच करवाई. हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिले.
इसके बाद ही राज्यपाल ने टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. हालांकि इस शिकायत पर तृणमूल सांसद का कहना है कि पत्र भेजने का मतलब एफआईआर नहीं होता. इधर, सूत्रों के अनुसार तृणमूल सांसद पर कई धाराओं में मुकदमा लगाया गया है. इधर, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी का कहना है कि चिट्ठी देने का मतलब एफआईआर नहीं होता. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से ज्यादा कानून समझता हूं, उन्हें जो करना है, करे. तलाशी के बाद राज भवन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा था कि बेबुनियाद आरोपों के लिए सांसद या तो बंगाल की जनता से माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हो सकता है कि इस मामले में कोलकाता हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाए.
दरअसल, सांसद कल्याण बनर्जी शनिवार को बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल लीगल सेल की बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक बम फोड़ना शुरू कर दिया. पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, फिर राज्यपाल के बैलेट से वोटिंग वाले भाषण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पहले राज्यपाल से कहिए कि वह राजभवन में बीजेपी के अपराधियों को पनाह देना बंद करे. वह राज भवन में बैठकर अपराधियों को आमंत्रण दे रहे है. वह सबको बंदूक और बम दे रहे है. इसके बाद विवाद बढ़ा है. देखना है इस मामले में अब आगे क्या होता है? बंगाल में चुनाव के पहले इस तरह के विवाद का असर क्या पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments