टीएनपी डेस्क: हर साल काफी संख्या में शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ की कठिन यात्रा पर निकलते हैं. अमरनाथ की यह कठिन यात्रा जुलाई के महीने से शुरू होती है और अगस्त तक चलती है. इस साल 2025 में अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है और 19 अगस्त तक चलेगी. हालांकि, इस यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए सरकार द्वारा हर साल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाती है. ऐसे में इस साल भी सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. आज 14 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन आज बैंकों की छुट्टी होने के कारण श्रद्धालु कल 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ऐसे में अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए रजिस्ट्रेशन करने के प्रोसेस और कहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
कहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शरू हो जाएगी. इस यात्रा के लिए 13 से 70 साल की उम्र वाले लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऑफलाइन पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें कि, रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पहले श्राइन बोर्ड के अनुमोदित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (Medical Certificate) बनवाना होगा. इसके लिए आपको श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी. जहां से आप सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाते ही आपको Online Services का ऑप्शन मिलेगा.
- ऑनलाइन सर्विसेस का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही आपको यात्रा परमिट रजिस्ट्रेशन (Yatra Permit Registration) का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर आई एग्री (I Agree) का ऑप्शन दिखेगा. जिस पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना इसमें नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और यात्रा की तारीख वमंगी गई अन्य डिटेल्स को भर दें.
- इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो के साथ श्राइन बोर्ड से अनुमोदित डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (Medical Certificate) की कॉपी को अपलोड कर दें. ध्यान रहे की स्वास्थ्य सर्टिफिकेट श्राइन बोर्ड से अनुमोदित डॉक्टर द्वारा ही बनवाना होगा.
- फोटो और मेडिकल रिपोर्ट सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. ओटीपी दर्ज कर वेरिफाई कर लें.
- इसके बाद आपको पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा. लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- इसके बाद अपनी यात्रा परमिट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लें और यात्रा के दौरान इसे साथ ही में रख लें.
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
- वहीं, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको चयनित बैंक (पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक) से यात्रा का फॉर्म लेना है.
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स को भर कर श्राइन बोर्ड से अनुमोदित डॉक्टर द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाकर फॉर्म वहीं बैंक में ही जमा कर दें.
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको यात्रा का परमिट मिल जाएगा.
Recent Comments