TNP DESK- बिहार की सियासत में आज एक बड़ा दिन है. राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की अहम बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर 1 बजे से शुरू होगी और इसे आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य एजेंडा सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है. साथ ही चुनावी अभियान की रणनीति, साझा घोषणापत्र और क्षेत्रीय स्तर पर गठबंधन की मजबूती को लेकर भी चर्चा होगी.

बैठक में  ये सभी होंगे शामिल 

बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान शामिल होंगे. राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), माले, माकपा समेत अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी बैठक में शिरकत करेंगे.हालांकि, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी फिलहाल पटना में मौजूद नहीं हैं, इसलिए वे इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.  लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहेंगे और सहनी से फोन पर सलाह-मशविरा पहले ही हो चुका है.

तेजस्वी यादव की ओर से बुलाई गई इस बैठक को महागठबंधन के भीतर 'फॉर्मल रणनीतिक संवाद' के तौर पर देखा जा रहा है. खासकर लोकसभा चुनाव के बाद बने राजनीतिक समीकरण और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को गति देने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो आज की यह बैठक तय कर सकती है कि बिहार में महागठबंधन किस रूप में, किस नेतृत्व और किन सीटों पर किस दल के साथ मैदान में उतरेगा. अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सीट बंटवारे पर कोई ठोस सहमति बनती है या विवाद की नई पटकथा लिखी जाती है.