देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मधुपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंग एनडीआरएफ की ओर से विशेष विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्राएं व कर्मचारियों ने भाग लिया और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के गुर सीखे. इसी कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने हृदयाघात, सांस लेने में कठिनाई व अन्य चिकित्सकीय आपात स्थितियों के दौरान प्राथमिक उपचार कैसे करें जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. 

इसके अलावा रक्तस्राव रोकने के लिए दबाव तकनीक व घावों की उचित देखभाल के बारे में बताया गया. छात्राओं व शिक्षकों को हृदयाघात की स्थिति में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया. मौसम संबंधी आपदाओं खासकर तूफान व बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित रहने के उपाय सिखाए गए. बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने, पानी में फंसने से बचने व आपातकालीन संकेतों को समझने की जानकारी दी गई. 
प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राओँ और शिक्षकों ने न केवल आपदा प्रबंधन के गुर सीखे, बल्कि आत्मविश्वास के साथ आपात स्थितियों का सामना करने की क्षमता भी हासिल की. गृह मंत्रालय की यह पहल स्कूलों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य जीवनरक्षक कौशल सीख सकें.

रिपोर्ट-ऋतुराज