टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले काफी ज्यादा बुलंद हो चुके है. आलम यह है कि इनके अंदर पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है, तभी तो यह दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है.कभी गोलीबारी, हत्या चोरी तो कहीं लूटपाट की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां कनपट्टी पर बंदूक सटाकर एक रिटायर्ड टीचर से 10 लाख की लूट हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आपको बताये कि पूरा मामला सिदगोड़ा के बिरसानगर का है. जहां बदमाशों ने पहले शिक्षक को घर में बंद कर दिया, और फिर जेवर और नगदी सहित 10 लाख रुपये तक लूटकर फरार हो गये.वही घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को खंगालने के बाद बदमाशों के चेहरे के हिसाब से पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड टीचर का नाम मेरी मिंज है जो वेल्डीह स्कूल में पढ़ाती थी. जो  बिरसानगर के जॉन नंबर 10 के वरदान कॉलोनी में रहती है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर चार बदमाश रात के समय उनके घर में पहुंचें और दरवाजा लॉक किया. जिसके बाद टीचर को बंधक बनाकर घर के भीतर खूब लूटपाट मचाई और फरार हो गए. घटना के समय टीचर के पति घर पर नहीं थे.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.