टीएनपी डेस्क: इन दोनों देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महाकुंभ की चर्चा हो रही है. दुनिया भर में महाकुंभ मेले की चर्चा छाई हुई है क्योंकि इस महाकुंभ मेले में देश और दुनिया से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बार महाकुंभ में कई लोगों ने सुर्खियां बटोरी तो कई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस वक्त तो सोशल मीडिया पूरा महाकुंभ के वीडियो से छाया हुआ है. इसी बीच महाकुंभ से एक और वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई नाचने को मजबूर हो जा रहा है. इस वीडियो में एक बाबा भोजपुरी गाने पर मस्त मगन मूड में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक साधु बाबा भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सुपरहिट सॉन्ग छलकत हमरो जवनिया पर मस्त मगन होकर नाचते हुए दिख रहे हैं. महाकुंभ में बाबा को किसी से कोई लेना देना नहीं है. आसपास के लोग बाबा का वीडियो भी बना रहे हैं. बाबा काला रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा भभूत और हाथ सिंदूर से रंगा पड़ा है. बाबा जिस अंदाज में मस्त मगन होकर नाच रहे हैं यह लोगों को काफी भा रहा है.
बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस वीडियो को खूब प्यार दिया. यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मेरे फेवरेट अघोरी बाबा तो एक ने लिखा बाबा की फुल मूड में है, सबसे ज्यादा मनोरंजन यही बाबा करवा रहे हैं. एक ने लिखा मजे की जिंदगी तो यह बाबा जी जी रहे हैं. एक यूजर ने लिखा जिसकी मस्ती जिंदा उसकी हस्ती जिंदा. लोग इस वीडियो पर काफी लुफ्त उठा रहे हैं

Recent Comments