जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर सोनारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैती गिरोह का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बिहार के अलग अलग जिलों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनका गैंग बिहार बंगाल और ओडिसा मे डकैती कांडो को अंजाम दें चुके है.
पढे सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने क्या कहा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि जमशेदपुर से लेकर पलामू तक 100 सीसी टीवी कैमरे की जाँच की गई, ये लोग 3 सितम्बर को सोनारी के मधुसूदन ज्वेलर्स मे डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया, टीम ने ओडिसा बंगाल और बिहार मे छापेमारी की, तब जाकर बिहार के अलग अलग जिलों से तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
इनका गिरोह अलग अलग राज्यों मे लूट और डकैती की घटना का अंजाम दे चुके है
सिटी एसपी ने कहा कि इनका गिरोह अलग अलग राज्यों मे लूट और डकैती की घटना का अंजाम दे चुके है. इनके पास से दो बाइक, कार और पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अलावा अन्य तीन की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है. फिलहाल तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments