रांची (RANCHI) : JSSC-CGL परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर JSSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने दावा किया है कि देवेंद्रनाथ महतो के पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनका कहना है कि देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने वहां से अपने वाहन में बैठा लिया. प्रदर्शन में शामिल कुछ अभ्यर्थियों को जेएसएससी परिसर से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया है. वहीं पुलिस ने घेराव करने जा रहे सैकड़ों छात्रों को रोक दिया है. घेराव को लेकर जेएसएससी कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.