पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में एक नया भावनात्मक मोड़ तब आया जब आनंद मोहन की बहू और जदयू विधायक चेतन आनंद की पत्नी आयुषी आनंद ने सार्वजनिक रूप से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अपने परिवार को संभालने की अपील की.

आयुषी आनंद ने कहा कि परिवार में जो भी चल रहा है, अब उसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है.

आयुषी ने अपनी अपील में कहा

लालू जी, जो कुछ परिवार में हो रहा है, उसे अब तुरंत रोकिए.पूरे परिवार को ठीक कीजिए, पूरे परिवार को एक साथ रखिए.यह किसी भी परिवार में अच्छी बात नहीं होती, और यह नहीं होना चाहिए.उनका यह बयान स्पष्ट रूप से पारिवारिक तनावों और चल रही अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा करता है, जिसने पिछले कुछ समय से चर्चा को जन्म दिया है.

भावनात्मक संदेश ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल

आयुषी आनंद की यह अपील सिर्फ पारिवारिक मुद्दा नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

चूंकि चेतन आनंद जदयू के विधायक है और आनंद मोहन का परिवार राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माना जाता है, ऐसे में उनकी यह सार्वजनिक अपील बिहार की राजनीति में नई चर्चा का विषय बन गई है.

परिवार और राजनीति, दोनों पर असर

विशेषज्ञों का मानना है कि परिवार के भीतर चल रहा विवाद अब राजनीतिक मंच पर भी दिखाई देने लगा है. आयुषी का यह बयान साफ दर्शाता है कि मामला परिवार के बीच सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसे सुलझाने के लिए लालू प्रसाद यादव जैसे वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता से हस्तक्षेप की अपेक्षा की जा रही है.