टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार ने अब मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. महिला बाल एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिवाली से पहले यानी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में महिलाओं के बैंक अकाउंट में ₹2500 की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी. सरकार चाहती है कि इस बार कोई भी योग्य महिला इस योजना से वंचित न रहे.
जिन महिलाओं के अकाउंट में पिछली 14वीं किस्त में टेक्निकल वजहों से पैसे नहीं आए थे, उन्हें इस बार दोगुना पेमेंट मिल सकता है, यानी उनके खाते में ₹5,000 का भुगतान किया जाएगा. ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए यह किस्त सीधे DBT के ज़रिए भेजी जाएगी. अगर आपने मंईयां सम्मान योजना के लिए अप्लाई किया है और आपका अकाउंट एक्टिव है, तो आपको इस दिवाली सरकार की तरफ से ₹2,500 का तोहफा ज़रूर मिलेगा.
गौरतलब है कि झारखंड में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह सरकारी स्कीम राज्य की महिलाओं के लिए किसी दिवाली बोनस से कम नहीं है. महिलाएं मंईयां सम्मान के तहत अब तक 14 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और लाखों महिलाओं के अकाउंट में ₹2,500 ट्रांसफर किए जा चुके हैं. 14वीं किस्त दुर्गा पूजा से पहले जारी की गई थी और अब झारखंड सरकार दिवाली से पहले 15वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है. इस बार भी सरकार चाहती है कि त्योहार के दौरान महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करें और इस रकम का इस्तेमाल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकें.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर होगा राशि का भुगतान
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जा रही है. आपका आधार बेस्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.
केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments