हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग में वन विभाग की टीम ने अवैध कोयला कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है. बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुर के जोराकाठ इलाके में छापेमारी के दौरान करीब 65 टन अवैध कोयला बरामद किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, हजारीबाग के कई इलाकों में अवैध कोयले का कारोबार लगातार चल रहा है. जांच में सामने आया है कि संजय सिंह और संजू सिंह नाम के लोग इस धंधे में सक्रिय हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये दोनों नाम एक ही व्यक्ति के हैं, जो अलग-अलग जगहों से यह कारोबार संचालित करता है.
जानकारी के अनुसार, 14 माइल, बेहरा, नानो, लुड़ंगा, नापो और जोड़ा समेत कई इलाकों में कोयले का अवैध खनन हो रहा है. इस धंधे में भोलू, राजेंद्र सिंह और डब्बू सिंह जैसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं.
बताया जा रहा है कि खनन किया गया कोयला हजारीबाग के चितपुरनी स्थित एक फैक्ट्री और रामगढ़ की एक अन्य फैक्ट्री में भेजा जाता है. जबकि अच्छी क्वालिटी का कोयला डिहरी मंडी तक सप्लाई किया जाता है, ताकि उसे ऊंचे दाम पर बेचा जा सके.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments