पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन (Grand Alliance) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है.राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने साफ कर दिया है कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यह घोषणा करते हुए बताया कि उनकी पार्टी अब बिहार में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
“अब AIMIM के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे”
पारस ने कहा कि “राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी महागठबंधन में शामिल नहीं होगी.हमने तय किया है कि हम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.हमारा गठबंधन नया विकल्प देगा।”
RLJP का यह फैसला महागठबंधन के लिए किसी झटके से कम नहीं माना जा रहा है.पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि RLJP, RJD और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है, लेकिन अब समीकरण बदलते दिख रहे हैं.वहीं, ओवैसी की AIMIM को भी इस गठबंधन से बिहार में एक मजबूत साथी मिल गया है.
RLJP और AIMIM का गठबंधन सीमांचल और अन्य मुस्लिम-यादव बहुल इलाकों में असर डाल सकता है.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह गठबंधन RJD के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगा सकता है और तीसरे मोर्चे की संभावना को मजबूती दे सकता है.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments