पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को 100 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है.

भ्रष्टाचार का आरोप और नोटिस
दरअसल, प्रशांत किशोर ने हाल ही में अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया था. इसे लेकर मंत्री चौधरी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यह पूरी तरह झूठ और बेबुनियाद है. उन्होंने बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.

माफी नहीं तो कानूनी कार्रवाई
मानहानि नोटिस में कहा गया है कि प्रशांत किशोर को सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अशोक चौधरी का कहना है कि “राजनीतिक लाभ के लिए झूठे आरोप लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.”

PK पर सियासी हमले तेज
प्रशांत किशोर लगातार बिहार सरकार और सत्ता पक्ष के नेताओं पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोप लगाते रहे हैं. इस बार मंत्री अशोक चौधरी को सीधे निशाने पर लेने के बाद विवाद और गहराता जा रहा है.

राजनीति में बढ़ा तनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इस प्रकरण ने सियासी माहौल और गर्मा दिया है. अब देखना होगा कि प्रशांत किशोर इस नोटिस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और मामला आगे कितना तूल पकड़ता है.