पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवक को पहले तो अगवा किया गया फिर पिलास से उसके बाल नोच दिए गए.वहीं उसके कांख का बाल भी नोचा गया है. हैवानियत की हद तब हो गई जब उसकी आंख फोड़ने की कोशिश की गई. पूरा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के नासरीगंज है. जहां सन्नी कुमार का अपहरण कर लिया गया है. 

पढे वारदात के पीछे वजह क्या है

घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. जब सन्नी कुमार अनीसाबाद के वाल्मीचक मोड़ पर अपने कुछ निजी सामान लेने पहुंचे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें जबरन अगवा कर लिया. बताया जा रहा है कि सन्नी कुमार का कुछ लोगों से जमीन के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसमे बकाया रुपये की मांग को लेकर तनातनी बनी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते उनका अपहरण किया गया है.

इलाके में हड़कंप

घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने दीघा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपहरण की पुष्टि करते हुए कहा है कि तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और सन्नी कुमार की तलाश की जा रही है.सन्नी कुमार के परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले से धमकियां मिल रही थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. अब दिनदहाड़े अपहरण से उनका पूरा परिवार सदमे में है.

पुलिस की सक्रियता बढ़ी

पटना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर दी है.अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और पीड़ित की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.