जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज 9 जून की शाम तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसको लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, पूरे देश में बीजेपी सपोर्टर खुशी मना रहे है, कि उनका सपना पूरा हो रहा है, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन रहे है.वहीं इसको लेकर जमशेदपुर में भी आज खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
नरेद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर जमशेदपुर के लोगों में काफी उत्साह है
झारखंड प्रदेश के दिग्गज नेता सह झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे है, जिसको लेकर पूरे देश के साथ जमशेदपुर के लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने आसा किया है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से देश और भी तरक़्क़ी के रास्ते पर चलेगा और भारत देश विष्व गुरु बनने के रास्ते पर अग्रसर बनेगा.
आज शाम को होगी जमकर आतिशबाजी
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से सभी देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, लोग अलग अलग तरीके से अपनी खुशी को जाहिर कर रहे है, आज शाम के लिए लोगों ने पहले ही तैयारी कर ली है, कहीं गुलाल तो कही आतिशबाजी की तैयारी की गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments