पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के विनोद भगत के घर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बाथरूम के कमोड से अचानक एक ज़हरीला कोबरा सांप निकल आया. इस खतरनाक दृश्य को देखकर परिजनों के होश उड़ गए और इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप रेस्क्यू करने वाले अशरफुल ने साहसिक कदम उठाते हुए सावधानीपूर्वक कोबरा को पकड़ा और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया.

रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल