टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक समय था जब भोजपुरी गानों को केवल बिहार और झारखंड में ही तवज्जों दी जाती थी और लोग सुनना पसंद करते थे,, लेकिन आज भोजपुरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है. आज देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी भोजपुरी गानों को काफी ज्यादा प्यार मिलता है और लोग इस पर ठुमकते हुए नजर आते है.पूरे देश में चाहे कहीं भी शादी ब्याह या अन्य खुशी के मौके पर भोजपुरी गाने पर लोग नाचते हुए नजर आ जाते है वही आज हम आपको एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बताने वाले है जिसमे एक काला नाग भोजपुरी गाने का आनंद लेता हुआ दिखाई दे रहा है.
अब जानवर भी भोजपुरी गाने के दीवाने हो चुके है
इंसान तो इंसान अब जानवर भी भोजपुरी गाने के दीवाने हो चुके है. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्की वायरल वीडियो कह रहा है जिसमे एक काला नाग फोन की स्क्रीन पर भोजपुरी गाने का आनंद लेता हुआ.दिखाइ दे रहा है, जिसको देख कर लोग भी हैरान हैंकि आखिर सांप पर भी भोजपुरी गाने का खुमार चढ़ ही गया.अब सांप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है लोग इसे काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.
वायरल वीडियो को लोग एन्जॉय कर रहे है
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्क्रीन पर भोजपुरी गाने को बजाकर रखा गया है वहीं पर एक काला नाग उसे गाने को काफी ध्यान से सुन रहा है और इधर उधर हरकत भी कर रहा है ऐसा लग रहा है मानो वह उस गाने का आनंद ले रहा है. वायरल वीडियो को देख कर लोग एन्जॉय कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे है.
अब तक मिल चुके करोड़ों व्यूज
वीडियो को इंस्टाग्राम पर raj.yaduvansi.961 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक करोडो लोगों ने देखा है वही इसको लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है अरे बाप रे ये सांप भी भोजपुरी गाने को पसंद करता है.कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने इसे खतरनाक भी कहा है. एक यूजर ने चेतावनी दी है कि भाई, मजाक अपनी जगह है लेकिन इतने पास जाकर वीडियो मत बनाओ, जान का खतरा हो सकता है.
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments