TNP DESK: "चाचा विधायक हैं हमारे " यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. कुछ साल पहले एक वेब सीरिज़ आयी थी ज़ाकिर ख़ान की वेब सीरिज़ आयी. उसी से ये डायलॉग खूब वायरल हुआ लेकिन अब इस डायलॉग के बाद एक और डायलॉग काफी वायरल हो रहा है. नया डायलॉग है " भतीजा हमारा डीआरएम है" . क्या है पूरा मामला लिए जानते हैं विस्तार से
दरअसल बिहार में एक यात्री ट्रेन में सफर कर रहा था. यात्री को बक्सर जाना था लेकिन उसके पास कोई रिजर्वेशन टिकट नहीं था. इसके बावजूद भी वह रिजर्वेशन वाले बोगी में घुसकर एक व्यक्ति से कह रहा था कि हमें यहां बैठने दो. साथ ही दावा कर रहा था कि यह हमारी सीट है. इसके बाद जिस व्यक्ति की उस सीट पर रिजर्वेशन थी जब उसने बैठने से मना किया तो शख्स उससे बहस करने लगा. इसी दौरान वहां पर टीटी आता है और फिर यात्री से टिकट दिखाने की बात कहता है. लेकिन शख़्स कहता है कि मुझे बक्सर तक जाना है. लेकिन मुझे यहां बैठने नहीं दिया जा रहा है. इस पर टीटी बार-बार टिकट दिखाने को कहता है. तब यात्री उससे कहता है कि मेरा भतीजा डीआरएम है. मैं आपकी बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कराऊं क्या? टीटी कहता है पहले बाहर चलिए बात करते हैं लेकिन वह शख़्स मानने को करने को तैयार नहीं होता है. फिर वह टीईटी से कहता है कि मैं आपकी बात मनोज सिन्हा जी से करवाता हूं. इस पर टीटी कहता है कि उनका नंबर मेरे भी पास है. फिर टीटी बार-बार पूछता है कि आपकी सीट कौन सी है तो शख़्स कहता है कि मेरी कोई सीट नहीं है. वह टीटी के सामने बड़ी-बड़ी हांकता है लेकिन टीटी उसकी बातों में नहीं आता है. जब टीटी कहता है कि आपको जिससे बात करवाना है करवाइए तो फिर यात्री जुर्माना भरने के लिए तैयार हो जाता है
चचा विधायक हैं की अपार सफलता के बाद पेश है। भतीजा DRM है 😂😂😂
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) December 14, 2024
आवारा पशुओं को खदेड़ना पड़ता है, लखेद दिए गए#viralvideo #StrayKids pic.twitter.com/OC2D6vGcp8
देखिए लोग क्या दे रहे हैं प्रतिक्रिया
लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाँ भी दे रहे हैं.
एक यूज़र ने कहा - चाचा जी ने बोला है भतीजा DRM है बेटिकट जाना है।बिहार बहुत कमाल का है.
दूसरे यूज़र ने कहा-बंदे का कॉन्फिडेंस मानना पड़ेगा..
एक ने कहा- Ohhh my God चाचा विधायक हैं और भतीजा डीआरएम
वहीं अन्य ने कहा- लालू के जलवा आज तक रेलवे में कायम है।

Recent Comments