पटना (PATNA) : पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी. बी. बजनथ्री ने रविवार को मुख्य न्यायाधीश पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री और न्यायपालिका एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति पी. बी. बजनथ्री को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. शपथ ग्रहण के साथ ही उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार संभाल लिया है.