रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. 31 जुलाई को राष्ट्रपति एम्स, देवघर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.एमबीबीएस के उत्तीण छात्रों को डिग्री सौपेंगी. बता दें कि झारखंड का एकमात्र एम्स देवीपुर में संचालित हो रहा है.
समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रांची लौटेंगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. फिर 1 अगस्त को धनबाद के आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तहत राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं. 31 जुलाई और 1 अगस्त को ट्रैफिक नियमों में विशेष परिवर्तन लागू रहेंगे. इस दौरान शहर के 76 स्थानों पर बाइलेन बंद रहेंगे, और कुछ निर्धारित रूटों पर ऑटो व टोटो का परिचालन अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है
31 जुलाई: ट्रैफिक व्यवस्था
• शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक: कांके, रातू, काठीटांड, दलादली, और कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, और बूटी मोड़ से होकर रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
• बाहर से आने वाले वाहन: कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, और कांटाटोली फ्लाइओवर के माध्यम से शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
• इन मार्गों से बचें: एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.
• शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक: अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो और टोटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा
1 अगस्त: ट्रैफिक व्यवस्था
• सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक: बाहरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, और बूटी मोड़ से रिंग रोड के रास्ते चलेंगे
• बाहर से आने वाले वाहन: कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, और कांटाटोली फ्लाइओवर के रास्ते ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे
• इन मार्गों से बचें: एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है
• सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक: हॉटलिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
नागरिकों से अपील है कि वे संशोधित ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. प्रशासन ने सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
Recent Comments