धनबाद(DHANBAD): अप्रैल से अक्टूबर माह तक स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 2864 यात्री पकड़े गये तथा उनसे जुर्माने के रूप में 05 लाख 84 हजार रुपये वसूल किये गए. पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव कदम उठाये जाते है. सभी स्टेशनों पर नियमित आधार पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाता है.
पिछले माह दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मशीनीकृत और मैन्युअल रात्रि धुलाई के लिए दिनांक 14.10.2025 से 30.10.2025 तक 15 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया गया था. रेल प्रशासन यात्रियों से ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा करता है. फिर भी कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाया जाता है. इसे रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है.
इसी क्रम में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह तक 2864 यात्रियों को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 05 लाख 84 हजार रूपये वसूल किये गए. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है.

Recent Comments