साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र से फिर एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है.जहां शादी शुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.पुलिस ने रानीडीह गांव के बाहर सड़क किनारे खेत से पहाड़िया युवक का शव बरामद किया है.
ये है पूरा मामला
आपको बताये कि ये पूरा मामला छोटा बोआरीजोर की है.घटना-जानकारी के मुताबिक बोरियो थाना क्षेत्र के करैया पहाड़ निवासी 32 साल के मधु पहाड़िया अपनी शादी शुदा प्रेमिका मंगली पहाड़िन से मिलने उसके मायके छोटा बोआरीजोर गया था.मंगली के पति सूर्या पहाड़िया उर्फ जेम्स को इसकी भनक लग गयी. इसके बाद सूर्या गुरुवार (23 मई) की देर रात अपने ससुराल छोटा बोआरीजोर पहुंच गया, और जेम्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ दबोचा पकड़ लिया.इसके बाद सूर्या पहाड़िया ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मधु के साथ जमकर मारपीट की.वहीं इसके बाद गांव के लोगों की मदद से पंचायत करनी चाही,लेकिन ग्रामीणों ने विचार करने से इंकार कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार की सुबह सूर्या अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को अपने साथ अपने गांव गडरा पहाड़ ले जाने लगा.इसी दौरान रानीडीह गांव के समीप मधु पहाड़िया की मौत हो गयी. बाद में सूर्या ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के शव को सड़क किनारे खेत में छोड़ दिया और अपने बोरियो थाना पहुंच गया.उसने थाने में जाकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने जेम्स और मंगली को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी.पूछताछ के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना के बाद से मधु के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर

Recent Comments