रांची : वरिष्ठ नेता सरयू राय के एक ट्वीट ने झारखंड पुलिस मुख्यालय में हलचल मचा दी है. सरयू राय ने खुलासा किया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार द्वारा डीजीपी अनुराग गुप्ता को सेवा विस्तार देने के निर्णय को गलत करार दिया है. गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर झारखंड सरकार को सूचित किया है कि अनुराग गुप्ता की डीजीपी के रूप में सेवा 30 अप्रैल 2025 को समाप्त मानी जाएगी.

मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र 

यह पत्र विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजा गया है। सरयू राय के ट्वीट के सामने आते ही पुलिस मुख्यालय में अफसरों में इसे लेकर खासा तनाव देखा जा रहा है , साथ ही कई तरह की चर्चा जोरों पर है .

गृहमंत्रालय ने सेवा विस्तार से किया मना 

गृहमंत्रालय  के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार का सेवा विस्तार का निर्णय नियम विरुद्ध था. अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर टिकी हैं कि वे लौटने के बाद इस मसले पर क्या निर्णय लेते हैं. झारखंड पुलिस में बड़े स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं.