TNP DESK:बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी में से एक रानी मुखर्जी और शाहरुख खान 19 वर्षों के लंबे समय के बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले है. दोनों बॉलीवुड के स्टार्स अपने आने वाले एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'किंग' में स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 20 मार्च 2026 को ईद के अवसर पर रिलीज़ हो सकती है.
फिल्म 'किंग' की स्टार कास्ट और उनके कैरेक्टर
शाहरुख़ ख़ान मैन कैरेक्टर –फिल्म में शाहरुख़ ख़ान लीड रोल प्ले कर रहे है .यह फिल्म उनके लिए उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास है क्योंकि इसमें उनकी बेटी सुहाना ख़ान भी काम कर रही हैं.
सुहाना ख़ान शाहरुख़ की बेटी का रोल –सुहाना ख़ान इस फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं. वह शाहरुख़ ख़ान की बेटी के रूप में नजर आएंगी.
दीपिका पादुकोण सुहाना की मां और शाहरुख़ की पूर्व प्रेमिका–दीपिका पादुकोण फिल्म किंग में सुहाना की मां और शाहरुख़ की पूर्व प्रेमिका का रोल प्ले करेंगी.उनका किरदार छोटा लेकिन इंट्रेस्टिंग है.
रानी मुखर्ज मैन एक्ट्रेस –रानी मुखर्जी 19 साल बाद शाहरुख़ के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही. वह फिल्म में मैन कैरेक्टर के रूप नजर आएंगी.
अभिषेक बच्चन–फिल्म किंग में विलेन के रूप में नजर आएंगे.
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की वापसी
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की जोड़ी ने 'कुछ कुछ होता है', 'चलते चलते', 'वीर-ज़ारा' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में फैंस का दिल जीता है. वही अब, 19 साल बाद, वे 'किंग' में एक साथ स्क्रीन शेयर नजर आएंगे. रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक मैन रॉल प्ले कर रही हैं.इस जोड़ी को फिर से वापस देखने के लिए फैंस काफी जायदा एक्साइटेड है .
शूटिंग और रिलीज़
फिल्म 'किंग' की शूटिंग 18 मई 2025 से मुंबई में शुरू होने होगी. वही यह फिल्म 20 मार्च 2026 को ईद के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है.
रानी मुखर्जी और शाहरुख एक बार फिर साथ में आयेंगे नजर
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की जोड़ी को फैंस को शुरू से ही पसंद है. अब, 'किंग' में उनकी वापसी से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. जहां रानी मुखर्जी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शाहरुख खान के साथ 80 साल की उम्र तक रोमांस करना चाहती हैं.
किंग' एक मल्टीस्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी 19 साल बाद फिर से बिग स्क्रीन पर नजर आएगी. अब बस फैंस को फिल्म किंग के रिलीज होने का इतंजार है .
Recent Comments