पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ में झारखंड राज्य स्थापना दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रजत जयंती का उत्सव पूरे जिले में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. सुबह से ही विभिन्न सरकारी विभागों और स्थानीय संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए. हाटपाड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर प्रमुख कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारी एक साथ पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरती आबा को नमन किया. प्रतिमा स्थल पर अधिकारीगणों ने मौन रहकर भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, योगदान और त्याग को याद किया. जिले के कई लोग भी वहां उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहभागी बने. प्रशासनिक उपस्थिति के कारण पूरा वातावरण श्रद्धामय और सम्मानपूर्ण दिखाई दिया. माल्यार्पण के बाद उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने नेतृत्व और साहस से न केवल आदिवासी समाज को नहीं बल्कि पूरे देश को एक नई दिशा दी. भगवान बिरसा मुंडा के सपनों के झारखंड को लगातार आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. विकास के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और अधिकारों की रक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. उपायुक्त ने यह भी कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की अस्मिता, न्याय और पहचान को याद करने का दिन है, इसलिए हर नागरिक को राज्य निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि झारखंड की तरक्की युवा शक्ति पर निर्भर है. युवा पीढ़ी आज और कल के लिए संकल्प ले, ताकि असीम संभावनाओं वाला झारखंड एक नई दिशा पा सके. शिक्षा, जागरूकता और सकारात्मक सोच राज्य को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी ताकत है. एसपी ने युवाओं से नशामुक्ति, सामाजिक सुधार और तकनीकी कौशल को अपनाने की भी अपील की.

रिपोर्ट: विकास कुमार