देवघर (DEOGHAR); देवघर में प्रत्येक साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है. मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबानगरी देवघर आते है. इनके लिए हर मूलभूत सुविधाओं का ख्याल राज्य सरकार द्वारा रखी जाती है. इसके लिए झारखंड सीमा स्थित दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर तक अस्थाई रूप से आवासन,स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाती है.अब झारखंड सरकार अस्थाई की जगह स्थाई संरचना का निर्माण करेगी. इसको धरातल पर उतारने के लिए झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार आज देवघर और दुमका जिला के आलाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक किया. मौजूद अधिकारियों के साथ मंत्री ने कई विषयों पर विचार विमर्श किया और सुझाव भी लिए. लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक में श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुगम और बेहतर व्यवस्था पर चर्चा हुई. मंत्री ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला सुचारू रूप से संचालित हो,सुगम और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिले और इसके अलावा स्थाई संरचना की व्यवस्था साल दर साल हो इसका ब्लू प्रिंट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार श्रावणी मेला में हर साल बांस बल्ला से अस्थाई निर्माण करती है अब इसके जगह स्थाई रूप से पक्का का निर्माण कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने की पहल शुरू की है.

रिपोर्ट रितुराज सिन्हा