टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग लोगों के कारनामे के खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में अब एक अय्याश  जेलर की अय्याशी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जेल से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जो काफी चौंकाने वाला है. जहां के एक दरोग़ा ने जेलर प्रदीप कश्यप पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिसकर्मी ने बताया है कि जेलर लड़कियों को मंगवाने की डिमांड करता है. ताकि वह उसके साथ अय्याशी कर सके और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे भी अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जाता है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला 

सोशल मीडिया एक्ट्स पर प्रिया सिंह नाम के यूजर ने एक पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह पुलिस वाला कह रहा है कि मैं सुसाइड करना चाहता हूं. इनका दावा है कि एटा जेल का जेलर इन्हें प्रताड़ित करता है. अपनी अय्याशी के लिए जेल में लड़कियों की डिमांड करता है. इस पुलिस वाले का नाम राजीव हंस कुमार है जो एटा जेल में ही तैनात है. 


अब वायरल वीडियो में भी देखा जा रहा है कि दरोग़ा जेलर की अय्याशी की कहानी बता रहा है. पुलिसकर्मी बताता है कि जेलर साहब जेल में लड़कियों को मंगवाने की डिमांड करते हैं और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो पुलिसकर्मी और स्टाफ पर प्रेशर बनाया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि एक कई लड़की को शादी का झाँसा देकर उसके साथ ग़लत काम किया अब लड़की इस मामले को लेकर हंगामा कर रही है.  उन्होंने बताया कि जेलर मुस्लिम लड़कियों को मंगवाने की बात भी करता है अगर वे जेलर की बात नहीं मानते हैं तो जेलर उसकी छुट्टियां रद्द करवा देता है. 6 महीने से उसे छुट्टी नहीं दी गई है. इतना ही नहीं वह उसकी छुट्टी कैंसिल तो करता ही है साथ-साथ उसे अलग-अलग तरीकों से भी प्रताड़ित करता है. पुलिसकर्मी ने बताया है कि उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है इसीलिए वह अब आत्महत्या करेंगे. 

वहीं कुछ मीडिया चैनलों में दावा किया है की राजीव हंस कुमार जब वीडियो जारी किया तब जेल प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है. इस वीडियो को लेकर लगातार कुछ दिनों से चर्चाएं हो रही थी लेकिन सोशल मीडिया एक पर 26 जनवरी को इस वीडियो को अपलोड किया गया था. अब वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी मामले की जांच और कार्रवाई करने की कड़ी मांग कर रहे हैं.