टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का पर्व दिवाली उत्सव की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का प्रकट होना हुआ था. इसलिए इस दिन इनकी विशेष पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है.

इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी. पंचांग के मुताबिक कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर दोपहर 12:18 बजे से शुरू होकर 19 अक्टूबर दोपहर 1:51 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार पर्व का शुभ उत्सव 18 अक्टूबर, शनिवार को मनाया जाएगा.

इस दिन शुभ खरीदारी का विशेष महत्व होता है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कुछ चीजें इस दिन घर में लाना बेहद मंगलकारी माना जाता है, जबकि कुछ वस्तुएं दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकती हैं. आइए जानते हैं...

धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ होता है
1. सोना और चांदी:
इस दिन सोना या चांदी खरीदने से घर में धन और सौभाग्य का संचार होता है. सिक्के या आभूषण खरीदना विशेष रूप से शुभ माना गया है.

2. तांबे और पीतल के बर्तन:
इन धातुओं से बने बर्तन खरीदना अन्न की देवी अन्नपूर्णा को प्रसन्न करता है और घर में समृद्धि बढ़ती है.

3. झाड़ू:
अगर सोना-चांदी खरीदना संभव न हो तो झाड़ू अवश्य खरीदें. इसे लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है और यह घर की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होती है.

इन चीजों से करें परहेज़
तेल: इस दिन तेल खरीदना अशुभ फल देता है.

प्लास्टिक की वस्तुएं: प्लास्टिक को नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा माना जाता है, इसलिए इससे बचें.

काले कपड़े: काला रंग शनि और नकारात्मकता से संबंधित है, इसलिए इस दिन इससे परहेज़ करें.

जूते-चप्पल: ये वस्तुएं शनि ग्रह का प्रतीक मानी जाती हैं, अतः इन्हें खरीदने से बचें.

कांच के बर्तन: कांच का संबंध राहु से होता है, इसलिए इस दिन इन्हें खरीदना अशुभ माना गया है.