अररिया(ARARIA):बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अररिया जिले के फारबिसगंज में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.जहा एसएसटी (Static Surveillance Team) और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में 35 लाख 20 हजार नकद बरामद किए गए है.यह छापेमारी एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में की गई, जिसमें फारबिसगंज स्थित ज्योति होटल परिसर के दो प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया.
प्रतिष्ठानों के नाम पर साइबर कैफे और मनी ट्रांसफर सेंटर चलाए जा रहे थे
बताया जा रहा है कि इन प्रतिष्ठानों के नाम पर साइबर कैफे और मनी ट्रांसफर सेंटर चलाए जा रहे थे, जहाँ चुनावी उपयोग के लिए भारी मात्रा में नकदी का लेन-देन किया जा रहा था.प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद अवैध रूप से चुनावी धनराशि का आदान-प्रदान किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद एसएसटी टीम ने होटल परिसर में दबिश दी और तलाशी के दौरान 35.20 लाख रुपये नकद बरामद किए.अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई पूरी राशि को आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है ताकि यह जांच की जा सके कि यह रकम कहां से आई और इसका उपयोग किस उद्देश्य से होना था. प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि यह राशि चुनावी खर्च या अन्य अवैध गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है.
आसपास के इलाके में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद पूरे ज्योति होटल परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यह फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है.प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की छापेमारी की जा सकती है.एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध लेन-देन पर सख्त नजर रखी जा रही है.किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Recent Comments