दुमका (DUMKA) : गोड्डा पुलिस द्वारा पूर्व भाजपा नेता सूर्य नारायण हांसदा का इनकाउंटर मामला तुल पकड़ने लगा है. संताल परगना समन्वय समिति के बैनर तले कई संगठनों द्वारा जिला स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसकी शुरुवार 11 सितंबर को गोड्डा में हुई थी. शुक्रवार को दुमका में जनाक्रोश महारैली निकाली गई.
SP कॉलेज से निकला जन आक्रोश महारैली, DC को सौंपा मांग पत्र
दुमका के एसपी कॉलेज परिसर में सूर्या हांसदा की मां और पत्नी के साथ काफी संख्य में विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए, जहां से जन आक्रोश महारैली निकाली गई. हाथों में तख्ती बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए दुमका समाहरणालय पहुंचे जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.
रक्षक नहीं भक्षक है गोड्डा पुलिस : सूर्या की मां
मीडिया से बात करते हुए सूर्या हांसदा की पत्नी ने कहा कि अभी तक न्याय नहीं मिला है. सरकार जब तक सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं सूर्या की मां ने कहा कि गोड्डा पुलिस रक्षक नहीं भक्षक है. सूर्या की हत्या की गई है. सरकार भले ही चुप्पी साधे लेकिन आज न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों सूर्या हांसदा सड़क पर उतर गया है.
यह अबुआ सरकार नहीं बबुआ सरकार हो गई है : निखिल
झारखंड क्रांति सेना से जुड़े निखिल मुर्मू ने कहा कि यह अबुआ सरकार नहीं बबुआ सरकार हो गई है. आदिवासी राज्य आदिवासी को मारा जा रहा है लेकिन तथाकथित आबुआ सरकार इस पर संज्ञान नहीं ले रही है. सरकार आदिवासी मूलवासी की आंखों में धूल झोंक रही है. सीबीआई जांच की अनुशंसा करने के बजाय सीआईडी से जांच करवा रही है. मजबूरन लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सूर्य नारायण हांसदा की हत्या नहीं है. सैकड़ों अनाथ मासूम की हत्या है जिसे अपने विद्यालय में रख कर सूर्या पढ़ा रहे थे. सरकार से बस एक ही मांग है कि मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करें अन्यथा यह आंदोलन जारी रहेगा.
सीबीआई जांच की अनुशंसा करे सरकार अन्यथा होगी आर्थिक नाकाबंदी : श्यामदेव
छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि जनाक्रोश महारैली के माध्यम से सरकार को आगाह कर रहे है कि सीबीआई जांच की अनुशंसा करें, अन्यथा अभी तो जिला स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. आने वाले समय में आर्थिक नाकाबंदी की जाएगी और इसके लिए जिम्मेवार सरकार और गोड्डा पुलिस प्रशासन होगी.
Recent Comments