TNP DESK: फेमस होने के चक्कर में आजकल लोग क्रिएटिविटी के नाम पर अश्लीलता और फुहरता पड़ोस रहे हैं. फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इसके लिए लोग कई तरह की अजीबो गरीब हरकतें करते नजर आते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स लैट्रिन के पानी में बिस्किट डुबोकर खा रहा था तो वही एक युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर सो कर रिल्स बनवा रहा था. यह सब बस लोग चंद व्यूज पाने के लिए और सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने के चक्कर में करते हैं. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे. एक लड़की reels बनाने के लिए और व्यूज पाने के लिए कुतिया का दूध पीते हुए नजर आती है. अब इस वीडियो को देखकर लोग भी काफी भड़क उठे हैं .
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा रहा है कि एक लड़की कुतिया का दूध पीती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कुछ लोग व्यूज के लिए अंधे हो गए हैं और कुछ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को जैस्की यादव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है. इंस्टाग्राम रील ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है. लोग चंद व्यूज लाइक कमेंट पाने के चक्कर में किस स्तर तक उतर गए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी. लिखा कि लड़की रील बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है और अपनी रील को वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
देखिए लोगों ने क्या कहा
इस वीडियो को अब तक मिलियन में views मिल चुका है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा वह आज की स्त्री है कुछ भी कर सकती है . दूसरे ने लिखा कि देश की जनता रेल बनाकर फेमस होने के चक्कर में पागल हो गई है. अन्य ने लिखा यह सब क्या देखना पड़ रहा है विनोद. तो कुछ लोगों ने रिल्स को बैन कर देना चाहिए।
अब तो इस देश का भगवान ही मालिक है 😃
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 15, 2024
Instagram Reels ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है, लोग चंद
Views, Likes, Comments
पाने के लिए किस स्तर पर उतर आए हैं यह देखकर आपको भी शर्म आएगी,
यह कोई लड़की है जो Reel बनाने के लिए कुत्ते का दूध पी रही है, यह अपनी Reels वायरल करने… pic.twitter.com/mC4P7Fh8bB
ऐसे कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें लोग फेमस होने के लिए यह इस तरह की हरकतें करते नजर आता है. कुछ लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लीलता पड़ोस रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. इससे आप सोच सकते हैं कि आने वाले समय में हमारे अपकमिंग जेनरेशन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि आज जो लोगों को नॉर्मल और फनी लग रहा है आने वाले समय में यही दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो सकता है.

Recent Comments