टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज कल बिना गारंटी के लोन मिलना आसान नहीं है. फिर चाहे लोन कारोबार शुरू करने के लिए हो या फिर पढ़ाई के लिए. लोन लेने के लिए बैंक हो या फिर फाइनेंस फर्म बिना गारंटी के कोई भी लोन नहीं देती. इसी चक्कर में कितने लोग अपना बिजनेस शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई कहे की बैंक आपको बिना गारंटी के भी लोन देगी तो आप शायद इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे. लेकिन ये बात सच है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. कई लोग इस योजना से अनजान हैं. जिस वजह से वे अब तक अपना कारोबार शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर सके हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में पढिए क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ.
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना ने देश के कई छोटे-छोटे कारोबारियों को एक नई उड़ान दी है. साथ ही छोटे-छोटे ग्रामीण लोगों को रोजगार के बेहतर विकल्प दिए हैं. इस योजना के तहत बैंक से लोन लेकर कई लोगों ने खुद का कारोबार शुरू किया है और आज कितनों को नौकरी भी दे रहे हैं. इस योजना के तहत छोटा कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के सरकार 50 हजार से 20 लाख रुपये का लोन देती है.
तीन तरह के मिलते हैं लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत व्यवसायी तीन तरह के लोन शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन का लाभ ले सकते हैं. जिसमें शिशु लोन में ऐसे व्यवसायी आते हैं जिन्हें अपने सूक्ष्म और लघु व्यवसाय को शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता चाहिए होती है. शिशु लोन के तहत व्यवसायियों को 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है.
वहीं, दूसरे लोन किशोर लोन की बात करें तो इस कैटेगरी में व्यवसायी को 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. इस कैटेगरी ऐसे व्यवसायी आते हैं जिन्हें अपने स्थापित कारोबार को चलाने के लिए या उनके विस्तार के लिए अतिरिक्त रुपयों की आवश्यकता होती है.
मुद्रा लोन की तीसरी कैटेगरी तरुण लोन है. इस कैटेगरी के अंतर्गत वैसे छोटे व्यवसायी आते हैं जिन्हें सरकार कारोबार को बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन देती है.
मुद्रा लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
भारत के ऐसे नागरिक जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के जरिए बिना गारंटी के लोन ले सकते हैं. अगर आप पहले से कारोबारी हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको लोन की जरूरत है तो फिर भी आप इस योजना के जरिए 20 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के ले सकते हैं.
ये कारोबार शुरू करने के लिए मिलता है लोन
- साबुन बनाने, आटा चक्की और पापड़ बनाने की यूनिट खोलने के लिए
- चिवड़ा या टोमैटो सॉस बनाने की योजना के लिए
- कंप्यूटर जोड़ने का बिज़नेस
- केले के रेशे से धागा और कपड़ा बनाने का काम के लिए
- हल्के इंजीनियरिंग का सामान व कृषि उपकरण, चाकू, औजार आदि बनाने की धातु आधारित यूनिट
- पेपर कप बनाने का बिज़नेस
- करी पाउडर, नारियल पाउडर और चावल पाउडर बनाना
- बेकरी प्रोडक्ट्स जैसे बिस्किट, केक बनाना
- स्टील या लकड़ी का फर्नीचर बनाना
- जूते-चप्पल बनाने का प्रोजेक्ट
- पेपर नैपकिन, सैनिटरी नैपकिन, पत्तल बनाने की यूनिट
- रेडीमेड कपड़े सिलने की फैक्ट्री
- अचार बनाने का कारोबार
- कॉपी बनाने का काम
- डिटर्जेंट पाउडर और साबुन बनाना
- रबर से बने गद्दे
- ब्यूटी पार्लर खोलने की योजना
ये लगेंगे जरूरी डॉक्युमेंट्स
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
- आवास प्रमाण पत्र
- मशीनरी आदि की जानकारी
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजनेस प्रमाण पत्र व पते का प्रमाण
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
मुद्रा लोन का लाभ लेने के लिए आपको सरकारी बैंक में आवेदन देना होगा. इसके लिए आपको अपने मकान के मालिकाना हक के दस्तावेज, काम से जुड़ी सारी जानकारी और आधार जैसे जरूरी कागजात देने होंगे. आप मुद्रा योजना की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर अपने नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाएं और वहां से लोन के लिए एप्लीकेशन (आवेदन) फॉर्म डाउनलोड करें.
- ध्यान रहे की शिशु लोन के लिए अलग फॉर्म है जबकि किशोर और तरुण लोन के लिए एक ही फॉर्म है. ऐसे में लोन के हिसाब से फॉर्म डाउनलोड करें.
- डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में सारी जानकारियां आधार में दिया नाम और पता, आधार कार्ड नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें. साथ ही जो भी कारोबार शुरू करना चाहते हैं और कहां शुरू करना चाहते हैं उसकी जानकारी दें.
- अगर आप OBC, SC-ST कैटेगरी में आते हैं तो फिर आपको जाती प्रमाण पत्र देना होगा.
- इसके बाद 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं.
- फॉर्म भरने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देकर आगे की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
- इसके बाद बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे आपके बिजनेस से जुड़ी जानकारी लेगा और उस आधार पर ही आपका प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को मंजूर करेगा.
लोन चुकाते समय देना पड़ेगा इतना ब्याज
बता दें कि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन का ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकते हैं. आम तौर पर योजना के तहत लोन लेने पर 12 फीसदी न्यूनतम ब्याज दर तय है.
Recent Comments