TNP DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चम्पारण ज़िले को 1001 करोड़ रुपये की सरकारी योजनाओं का तोहफ़ा दिया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे.
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
सीएम ने वाल्मीकिनगर को पर्यटन और विकास से जोड़ने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी. इनमें लव कुश पार्क का निर्माण, मधुबनी डिग्री कॉलेज, और दोन नहर सड़क परियोजना प्रमुख हैं.
लव कुश पार्क: इसके निर्माण से वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.
दोन नहर सड़क: बनने के बाद इनरवा बॉर्डर तक आवागमन आसान होगा.
मधुबनी डिग्री कॉलेज: गंडक पार दियारा क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देगा.
वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह ने दावा किया कि इन योजनाओं से न सिर्फ़ क्षेत्र का बुनियादी ढांचा मज़बूत होगा बल्कि पर्यटन को भी गति मिलेगी.
जनता से सीधा संवाद
वाल्मीकि कन्वेंशन सभागार में सीएम ने जीविका दीदी समूह, महिला स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी सेविकाओं से बातचीत की और उनकी समस्याएँ जानीं. हालांकि कई महिलाएँ सीएम से मुलाक़ात न कर पाने पर नाराज़ भी दिखीं.bएक दिव्यांग दंपति ने भी अपनी समस्याएँ सीएम के सामने रखीं.
सुरक्षा और माहौल
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. ज़िला पुलिस प्रशासन के साथ SSB के जवान भी मुस्तैद थे. वाल्मीकिनगर में योजनाओं के लाभुकों ने स्टॉल लगाकर अपनी उपलब्धियाँ प्रदर्शित कीं, जिन्हें देखने सीएम और डिप्टी सीएम पहुँचे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
चुनावी मायने
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व सीएम का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है. कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर से बेतिया और मोतिहारी के लिए रवाना हो गए.
Recent Comments