टीएनपी डेस्क: जरा सोचिए अगर कहीं से अचानक नोटों की बारिश होनी शुरू हो जाए तो लूटने वालों की होड़ मचना तो लाजमी है. अगर फ्री का पैसा किसी को भी मिले तो कोई भी उसे लूटने से नहीं चूकेगा  ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यहां पेड़ से अचानक नोटों की बारिश शुरू हो गई. जी हां आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर पेड़ से नोटों की बारिश कैसे हो सकती है. तो आईए जानते हैं विस्तार से क्या है पूरा माजरा... 

दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बंदर ने अचानक पेड़ पर चढ़कर नोटों की बारिश शुरू कर दी. नोट 100-200 के नहीं बल्कि 500 के थे. जैसे ही लोगों की नजर इस पर पड़ी उन्होंने आव देखा ना ताव नोटों को लूटना शुरू कर दिया. लोगों में पैसे को लूटने के लिए होड़ मच गई. अब हैरान करने वाली बात यह थी कि आखिर बंदर के पास पैसा आया कहां से...... 

वीडियो के बारे में बताया गया है कि यह पूरा मामला प्रयागराज के सोराँव तहसील से सामने आया है. दरअसल सोराँव तहसील के आजाद सभागार के सामने रजिस्ट्री करवाने आए एक युवक की बाइक की डिक्की से एक पैकेट निकाला और वहां से भाग निकला. पैकेट लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया और फिर पहले उसने पैकेट फाड़ा. पैकेट से नोटों की गड्डी  निकाली और पेड़ पर से बारिश करनी शुरू कर दी. जैसे ही नोटों की गड्डी सड़क पर गिरने शुरू हुई उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. लेकिन जिस युवक का यह पैसा था उसने जब चिल्लाना शुरू किया तब लोगों को पूरा मामला समझ में आया. इसके बाद बंदर द्वारा फेके जा रहे नोटों को लोगों ने बटोर कर उसे युवक को वापस कर दिया जिसका वह पैसा था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.