TNP DESK- अभी के समय में अगर किसी को इंग्लिश बोलना या लिखना नहीं आता है तो वह उसके लिए काफी एंबर्रासिंग हो जाता है. क्योंकि कॉरपोरेट सेक्टर में इंग्लिश बोलने और लिखने का ही ट्रेंड है. अगर आपने इंग्लिश गलत लिख दिया तब तो आप पक्का ट्रोल हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ है एक ऑफिस के मैनेजर और उसके एंप्लॉई के बीच. दरअसल एक ऑफिस में एंप्लॉई ने अपने मैनेजर से छुट्टी की मांग की तो मैनेजर ने उसे इंग्लिश में जवाब देकर खूब सुनाया. लेकिन यह मामला तब मजेदार हो गया जब मैनेजर और एम्पलाई की इंग्लिश वाली चैट वायरल हो गई. चैट इसलिए वायरल हुई क्योंकि इसमें मैनेजर की इंग्लिश इतनी टूटी फूटी थी कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. आईए जानते हैं कि मैनेजर और उसके एंप्लॉई के बीच इंग्लिश में क्या बात हुई......

मैनेजर और एंप्लॉई के बीच हुई चैट को एम्पलाई ने ही वायरल किया है. उसने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि मुझे ऐसे मैनेजर का क्या करना चाहिए. दरअसल एंप्लॉई ने मैनेजर से कहा था कि तबीयत ठीक नहीं है और वह रिपोर्ट नहीं कर पाएगा. उसने मैनेजर को मेडिकल प्रिसक्रिप्शन भेज छुट्टी की मांग की थी. उसने लिखा मैं देर तक नृत्य बैठ सकता हूं और ना ही खड़ा नहीं हो सकता. कृपया आज के लिए मुझे छुट्टी दे. जब मैनेजर का बहुत देर तक कोई रिस्पांस नहीं आया तो एंप्लॉई ने फिर से msg किया. इसके बाद मैनेजर ने अपने एंप्लॉई को रिप्लाई दिया. जिसमें उन्होंने लिखा कि Who taught you discipline ?

मैनेजर ने आगे लिखा छुट्टी मांगते समय इस बात का ख्याल रखना. इससे दो दिनों की सैलरी कटेगी. इसके बादएम्प्लॉय ने अपने मैनेजर से माफी मांगी और कहा कि प्लीज मेरी कंडीशन को समझिए. मुझे खेद है कि मैं आपको अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते ऑफिस ना आने के बारे में सूचित नहीं किया. मैनेजर ने एंप्लॉई की एक ना सुनी और कहा, 'आपका काम कौन करेगा? (Who will do your business?) आप अपनी जिम्मेदारी से जितना भागेंगे, उतनी ही समस्या बढ़ेंगी. एंप्लॉई ने कहा कि सर मैं अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग रहा हूं. मैं ऑफिस लौटते ही सारा काम निपटा लूंगा. यह सारी बातें मैनेजर और एंप्लॉई के बीच इंग्लिश में हुई. वही मैनेजर की टूटी-फूटी इंग्लिश को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यूजर्स ने किया कमेंट 

जब यह पोस्ट वायरल हुआ तो एक यूजर ने लिखा कि कैसे-कैसे लोग मैनेजर बन जाते हैं , तो दूसरे ने लिखा कि मैनेजर से बहस ही क्यों कर रहा. एक यूजर ने लिखा कि गलत सलत इंग्लिश में अपने कॉमेंट्स लिखकर मैनेजर का मजाक बना रहे हैं.कई लोगों ने लिखा कि व्हाट्सएप पर छुट्टी मांगने की बजाय ईमेल भेजो और फोन बंद कर दो.