टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओमिक्रोन वरिएंट के केस वाले देशों में अब अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूई) के नाम भी शरीक हो गए हैं. इन तीनों देशों में कोरोना के इस नए वेरिएंट वाले एक-एक केस मिले हैं. WHO ने 23 देशों में ओमिक्रोन के केस होने की पुष्टि की है.

ओमिक्रोन ने कोरोना को लेकर दुनिया भर की चिंता फिर बढ़ा दी है. रोज किसी न किसी देश में इसके केस मिलने की खबर आ रही है, और इसके साथ ही दूसरे देशों में बचाव के लिए नए नियम बनाए जा रहे. भारत सरकार ने भी इस बाबत कड़े कदम उठाए हैं. मीटिंग का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बाबत मीटिंग की. वहीं बुधवार को ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द करने की घोषणा कर दी.