रांची (RANCHI ) :  कारोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया भर में दहशत मचा दी है, पर रांची शायद इससे बेखबर है. रामगढ़ ने सात महीने बाद कोरोना से फिर एक मौत दर्ज हुई है. सरकार मुस्तैद होने की बात कर रही है, पर  सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स का रांची रेलवे स्टेशन पर कितना अनुपालन हो रहा है, आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं. स्वेच्छा से लोग RTPCR  टेस्ट भी नहीं दे रहे हैं. यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. मास्क के बिना लोगों को  बेख़ौफ़ स्टेशन से निकलते देखा जा सकता है. वैक्सीन पर यह निर्भरता अत्यधिक होने के कारण लोगों में लापरवाही दिख रही है. THE  NEWS POST की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन का जायजा लिया है. देखें इस रिपोर्ट में....

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )