टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओमिक्रोन वेरिएंट की दहशत के बीच भारत में कोरोना के नए केस बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नौ हजार सात सौ पैंसठ नए मामले सामने आए. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 99 हजार सात सौ तिरेसठ रुपए है.

एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम होना बेशक राहत भरा है. साथ ही रिकवरी रेट भी संतोषजनक यानि 98.35 है. राहत की बात यह भी है कि जिस नए वेरिएंट ने 23 देशों में घुसपैठ कर ली है, उसका एक केस भी अब तक भारत में नहीं दिखा. पर चिंता की बात यह है कि नए केसों की तुलना में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की दर कम है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महज आठ हजार पांच सौ अड़तालिस लोग इस दौरान ठीक हुए. कोरोना से हुई मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटो के दौरान 477 मरीजों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा.