रांची (RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट्स को लेकर राज्य सरकार ने बिरसामुंडा एयरपोर्ट पर कई तैयारियां की है. कनेक्टिंग फ्लाइट से विदेश से आनेवाले सभी यात्रियों की अलग लिस्ट बनायी जा रही है. आनेवाले सभी यात्रिओं का फ़ोन नंबर और पता नोट करने के साथ साथ RTPCR और RAT टेस्ट लिया जा रहा है. घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों के पास वैक्सीन का सर्टिफिकेट है और 72  घंटे का RTPCR  रिपोर्ट है, उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति मिल रही है.
 

गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद RAT के माध्यम से जांच शुरू  

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीन शिफ्टों में कोरोना जांच केंद्र हवाई अड्डा पर बनाया गया है. नाम नहीं बताने की शर्त पर स्वास्थ्यकर्मियों ने जानकारियां साझा करते हुए कहा है कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हटा दी गयी है. कई लोग जांच करने में सहयोग नहीं करते हैं. ऐसे में पुलिस बल रहने से आसानी से यात्री जांच कराने में सहयोग करते हैं. जानकारी के मुताबिक RAT किट की भी कमी होने के कारण RAT के माध्यम से जांच नहीं हो पा रहा था. गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद रैपिड एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)