पलामू (PALAMU) : विभिन्न स्तरों से जागरुकता अभियान चलाने के बावजूद कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या अब भी काफी कम है. वहीं दूसरा डोज लेने के लिए लोग वैक्सीनेसन सेंटरों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. अबतक जितने लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है.उन्हें चिन्हित करने का काम प्लस टू उवि हैदरनगर के विद्यार्थियों को प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने लगाया है. प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर के निर्देश पर यह पहल की गई है. उन्होंने बताया कि बच्चों ने अपने अपने गांव से छूटे हुए लोगों की सूची बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी अच्छा काम करेंगे, उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान का बेहतर परिणाम होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बच्चों के द्वारा प्राप्त सूची स्वास्थ्य सहिया, मुखिया व स्वास्थ्य कर्मियों को भी उपलब्ध करायी जायेगी. छूटे हुए लोगों के लिए प्लस टू हैदरनगर में 08 दिसंबर बुधवार को शिविर लगाया जायेगा. छूटे हुए लोगों को शिविर में पहुंचकर कोरोना से बचाव का टीका लगवाने का आग्रह प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर व चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार ने किया है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची डेस्क )
Recent Comments