जमशेदपुर (JAMSHEDPUR)- कोरोना की रफ्तार काफी बढ़ गई है. उसको देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. पार्क, जिम शिक्षण संस्थान और कोचिंग को बंद करने का ऐलान किया गया है. उधर सरकार के इस आदेश के बावजूद लोग जुबली पार्क में पिकनिक करते नजर आए. गेट खुला होने से लोग बेरोक-टोक तफरी करते दिखे.
स्थानीय प्रशासन कर रही घेराबंदी
बता दें कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के अधिकारियों ने पिकनिक कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. बता दें कि जुबली पार्क का मुख गेट खुलने से लोग पार्क में जा रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द पार्क को बैरिकेटिंग कर दिया जाएगा. पार्क का मुख्य द्वार आम रास्ता है, और आम रास्ता बंद हो जाएगा तो आने जाने में लोगों को परेशानी होगी. फिलहाल पार्क में कोई प्रवेश ना करें इस को लेकर स्थानीय प्रशासन घेराबंदी की व्यवस्था कर सकती है. वहीं प्रशासन ने लोगों से आग्रह की है कि जो सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है उसका पालन करें.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments