टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में 1.41 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इन नए केसों के साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 4,72,169 पहुंच चुकी हैं. कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 876 और दिल्ली में 513 मामले सामने आ चुके हैं. पूरे देश में ओमिक्रोन के अबतक 3,071 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटों के आंकड़े की बात करें तो यह पिछले दिन से 21.3 पर्सेन्ट ज्यादा है.

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं सामने

देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं. महराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 40,925 केस सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र के अलावा बात करें तो पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिल नाडु और कर्नाटक से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 18,213, दिल्ली में 17,335, तमिल नाडु में 8,981 और कर्नाटक में 8,449 केस सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से ही कोरोना के 66.14 पर्सेन्ट नए मामले आए हैं. महाराष्ट्र अकेले 28.82 पर्सेन्ट नए कोविड केस के लिए जिम्मेदार है.