दिल्ली (DELHI )देश में संक्रमण के आंकड़े 214 दिनों बाद सबसे कम मिले हैं.पिछले 24 घंटे में 18,166 नए मामले मिले हैं.देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3. 39 करोड़ पार कर चुकी है.आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में शनिवार को 214 लोगों की मौत हुई है.संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 4.50 लाख लोगों ने जान गंवाई है.देश में 2 लाख 30 हजार 971 मरीज संक्रमण की चपेट में आने से इलाजरत हैं.पिछले 208 दिनों में सबसे कम है.
शनिवार को कुल 18 हजार 1सौ 66 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं
राजधानी में एक्टिव मरीज सर्वाधिक,44 संक्रमित इलाजरत
झारखण्ड में संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है, राज्य सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9 संक्रमित मिले हैं. वहीं 13 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 112 है.राज्य का रिकवरी रेट 98.50 प्रतिष है,और मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments