रांची (RANCHI )राज्य में फिर से हुआ कोरोना विस्फोट,23 अक्टूबर शनिवार को राजधानी के हटिया स्टेशन में 1508  मरीजों की जांच 55 में यात्री पॉजिटिव  मिले.
जिसमें 15 महिलाएं संक्रमित हुई है, वहीं 40 पुरुष पॉजिटिव हुए हैं.वहीं 754 यात्रियों का रैपिड एंटीजेन किट से जांच किया गया था.754 यात्रियों का RTPCR  रिपोर्ट 72  घंटे के बाद मदिया जायेगा.यात्रियों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष थी वहीं अधिकतम उम्र 57 वर्ष है. 

रांची रेलवे स्टेशन से मिले 10 

सभी यात्रियों को  वैक्सीन की दोनों डोज़ भी लग चुकी है.संक्रमित यात्रियों का लक्षण भी एक ही पाया गया है.सर्दी खांसी के साथ साथ जुकाम से भी ग्रसित थे,सभी संक्रमित अपने घर चले गए हैं.बता दें कि 23 अक्टूबर के जाँच में रांची जिले 71 मरीज संक्रमित मिले हैं. राज्य का रिकवरी रेट 98.49  प्रतिशत हो चूका है.रांची रेलवे स्टेशन में 10  यात्री संक्रमित मिले हैं.दो महीने के बाद यह कोरोना विस्फोट हुआ है.शाम की रिपोर्ट के मुताबिक 60 संक्रमित हटिया रेलवे स्टेशन से मिले,वहीं रांची रेलवे स्टेशन से 10  संक्रमित मिले हैं,1 संक्रमित मोबाइल वैन  रांची से मिले है,रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट से एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.कुल संक्रमितों की संख्या राजधानी रांची से 71 शनिवार को हुई है. 


 रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )